Improve system of ayurved

Spread the love

Some people made good efforts for Ayurveda medicine and research in COVID, but it seems as if someone else wants to eat the fruits of their hard work.
Now it seems that the Ministry of AYUSH needs to improve the expert of Vyavhar Ayurveda. If possible, they should be trained by good lawyers of the High Court. So that it can teach BAMS students with confidence and instill in them the courage to do ayurveda treatment. To make them aware of their rights. And so that people of the fake kind do not stop them from doing their medical work
In fact, many District Collectors are not even aware of real Ayurveda, and considering home treatment as Ayurveda, remove our doctors from medical work and put them in other general duties. Due to which the morale of our doctors is broken, as well as a wrong concept is created in the society that whether Ayurveda doctors do not have the right to treat covid?
For this, the Ministry of AYUSH will have to take the initiative. However, the situation has already improved.
But still one thing has to be understood that if AYUSH doctor wants to do treatment in his own pathy, then stopping him is like forcing him to do cross pathy.

A section of the society wants that Ayurveda doctors should not be aware of their abilities and rights.
A section of the society wants Ayurveda not to be named.
That is why the achievements of Ayurveda are promoted in the name of Indian system of medicine or naturopathy, yoga therapy or natural medicine or herbal medicine.
A section of the society sees religion in Ayurveda, so they do not want Ayurveda to be famous or known in the world.
Now only I can pray that Lord Dhanvantari may give wisdom to all those who consider a pile of dust as gold but leave diamonds and pearls due to their understanding.
Jai Ayurveda Jai ​​Dhanwantri.

कुछ लोगो ने कोविड में आयुर्वेद चिकित्सा और रिसर्च के अच्छे प्रयास किए परंतु लगता हैं जैसे उनकी मेहनत का फल कोई और ही खाना चाहता है।

अब तो लगता है की आयुष मंत्रालय को व्यवहार आयुर्वेद के एक्सपर्ट को इंप्रूव करने की आवश्यकता है। हो सके तो इनकी ट्रेनिंग हाई कोर्ट के अच्छे वकीलों से करा लेनी चाहिए। ताकि ये कॉन्फिडेंस के साथ BAMS students को पढ़ाकर उनमें चिकित्सा करने का साहस पैदा कर सके। उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सके। और ताकि फर्जी किस्म के लोग उन्हें उनका चिकित्सा कार्य करने से रोक न सके

असल में कई जिलाधीशों को भी वास्तविक आयुर्वेद के बारे में जानकारी नहीं होती, और वो घरेलु इलाज को ही आयुर्वेद समझ कर हमारे चिकित्सको को चिकित्सा कार्य से हटा कर अन्य सामान्य ड्यूटी में लगा देते है। जिससे हमारे चिकित्सको का मनोबल तो टूटता है साथ ही समाज में यह गलत अवधारणा बनती है कि क्या कोविड़ की चिकित्सा करने का अधिकार आयुर्वेद चिकित्सको के पास नही है?

इसके लिए आयुष मंत्रालय को ही पहल करनी होगी। हालाकि पहले से हालत सुधरे है।

परंतु अभी भी एक बात तो समझनी होगी की यदि आयुष चिकित्सक अपनी स्वयं की पैथी में चिकित्सा करना चाहता है तो उसे रोकना उसको क्रॉस पेथी करने के लिए मजबूर करने जैसा ही है। समाज का एक तबका चाहता है की आयुर्वेद चिकित्सको को उनकी क्षमता और अधिकारों का ज्ञान नहीं हो पाए।

समाज का एक तबका चाहता है आयुर्वेद का नाम न हो,

इसी लिए आयुर्वेद की उपलब्धियों को भारतीय चिकित्सा पद्धति या प्राकृतिक चिकित्सा, योग चिकित्सा या निसर्गोपचार या हर्बल के नाम से प्रचारित करने लगते है।

समाज का एक तबके को आयुर्वेद में धर्म नजर आ जाता है अत: वो नही चाहता कि आयुर्वेद दुनिया में जाना जाए ।

अब ज्यादा तो क्या कहूं, एक प्रार्थना कर सकते है कि भगवान धन्वंतरी उन सब को सद्बुद्धि दे जो हीरे मोती को छोड़ कर धूल के ढेर को स्वर्ण मान बैठे है।

जय आयुर्वेद जय धन्वंतरी।

Leave a Reply